Breaking News

6/recent/ticker-posts

तीर्थ दर्शन यात्रा के पोस्टर का किया विमोचन Tirth Darshan Yatra

डॉक्टर दिवस पर गौ माता को हरा चारा व गुड़ खिलाया

"तीर्थ दर्शन यात्रा के पोस्टर का किया विमोचन"

नवलगढ़: कस्बे की बड़वासी ग्राम पंचायत की श्री गोपाल गौशाला में "जीवन एक आधार सेवा संस्थान, नवलगढ़" तीर्थ दर्शन यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया और डॉक्टर्स दिवस के मौके पर संस्था के उद्देश्यों के अनुरूप कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गौशाला में गौ माता को हरा चारा व गुड़ खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया संस्था प्रभारी पुष्पा सैनी ने बताया कि संस्था द्वारा 18 जुलाई 2025 को प्रस्तावित महाकाल ज्योतिर्लिंग उज्जैन की यात्रा "तीर्थ दर्शन बस यात्रा" के माध्यम से धार्मिक स्थलों का तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे जिसमें उनका रहना खाना संस्थान की तरफ से निशुल्क रहेगा। साथ ही संस्था ने निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाना है जिसके आवेदन मांगे गए हैं जहां माताओं बहनों को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। जिसका रजिस्ट्रेशन आप मो.9509254957 पर करवा सकते है। इस मौके पर पुष्पा सैनी, राकेश कुमार रामधन, सुभाष चौबदार, बबली आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ