Breaking News

6/recent/ticker-posts

अंजली द्विवेदी की भव्य खाटूश्यामजी निशान यात्रा Grand Khatushyamji Nishan Yatra of Anjali Dwivedi

अंजली द्विवेदी की भव्य खाटू श्याम यात्रा

खाटू श्याम धाम में भव्य एतिहासिक यात्रा 20 दिसंबर को निकाली गई रिंगस से खाटू धाम के लिए बिस्व विख्यात भजन  गायिका अंजली द्विवेदी नाथ नगरी बरेली up व खाटूश्याम परिवार आगरा के द्वारा पूरे भारतवर्ष से इस यात्रा में 50,000 से भी ज़्यादा श्याम प्रेमी पधारे और यात्रा बहुत विशेष रही! इस यात्रा में पहली बार तीन धामों का संगम जो कि बालाजी महाराज श्री मोहनपुरी गोवस्वामी जी, चुलकाना धाम कुरुक्षेत्र की धरती से पधारे निज मंदिर पुजारी आदरणीय देवेंद् पुजारी जी महाराज व पावन सानिध्य रहा महाराज श्री श्याम सिंह चौहान जी का खाटू धाम से,वो नजारा देखते ही बन रहा था जब हाथियों ने तोरण द्वार पे बाबा श्याम के रथ का स्वागत किया ऐसा लग रहा था खाटू में दिसंबर के महीने में फाल्गुन का महीना आ गया है सारी यात्रा के रास्ते में श्याम भक्त अंजली द्विवेदी जी के भजनों पे झूमते नाचते पहुंचे और बाबा के दर्शन किए!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ