Breaking News

6/recent/ticker-posts

कविताओं की सरिता बही नववर्ष के स्वागत को A stream of poems to welcome the new year

कविताओं की सरिता बही नववर्ष के स्वागत को

राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के तत्वावधान में स्थानीय पंच मार्केट स्थित श्याम कोचिंग क्लासेज में नववर्ष के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
जिला अध्यक्ष रमाकांत सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दयाशंकर जांगिड़ ने की। मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष समाजसेवी कैलाश चोटिया थे विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह जी, मुकेश कुमार सैनी, श्रीकांत पारीक थे। अतिथियों ने मां शारदे का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में कवियों ने नववर्ष स्वागत अभिनंदन में उमंग उल्लास से भरपूर कविताएं प्रस्तुत कर समा महका दिया।
मुख्य अतिथि कैलाश चोटिया ने छात्रों को नववर्ष की बधाई देते हुए अच्छी तैयारी कर सफलता के शिखर को छूने की शुभकामना प्रकट की तथा देश का नाम रोशन करने की बात कही। 
अध्यक्षता कर रहे डॉ दयाशंकर जांगिड़ ने मास्क का उपयोग कर कोरोना से बचने का आह्वान किया और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी।

 कवि संत कुमार सारथी, सुरेश कुमार जांगिड़, काशीनाथ मिश्रा, रमाकांत सोनी, सज्जन जोशी, रिद्धकरण बासोतिया,  कमल पवार मुरली मनोहर चोबदार श्रीकांत पारीक ने भी कविताओं से नववर्ष मनाया और मनमोहक  व सरस रचनाएं प्रस्तुत कर सबको मनमोहित कर लिया। 
कार्यक्रम में कोचिंग निदेशक बलवीर जी मुकेश सैनी अमर सिंह सैनी महेंद्र समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे

कार्यक्रम का संचालन कवि रमाकांत सोनी ने किया। कमल पंवार ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ