Breaking News

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय कुशवाहा (सैनी) महासभा इकाई राजस्थान की बैठक सूरजगढ़ में हुई सम्पन All India Kushwaha (Saini) Mahasabha unit Rajasthan meeting was held in Surajgarh

अखिल भारतीय कुशवाहा (सैनी)  महासभा इकाई राजस्थान की बैठक सूरजगढ़ में हुई सम्पन
सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नं 6 रेलवे स्टेशन के पास अखिल भारतीय कुशवाहा (सैनी) महासभा की 54 वी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इकाई राजस्थान की दूसरी बैठक दिनांक 09 जनवरी रविवार को सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम झंडारोहण कर राष्ट्रगान के साथ महात्मा ज्योतिबा फुले  मां सावित्री बाई फुले की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम की विधिवत शुरुवात की
देश व राज्य के कोने कोने से आए हुए विभिन अतिथियों का डा.महेश सैनी व गजानन्द सैनी ने साफा,शॉल व माला पहना कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में समाज की दशा व दिशा पर चर्चा की गई। इस
अवसर पर वर्तमान समय में वैवाहिक संबंधों में आ रही दिक्कत को देखते हुए मुख्य अतिथि ने समाज मे दो गोत्र के साथ विवाह करने का आव्हान किया।
बैठक में मुख्य अतिथि बिहार सरकार में मंत्री रहे बासावन भगत थे।
अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष  गजानन्द सैनी ने की इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक जीवन सुरक्षा व समाज की प्रगति के लिए चर्चा की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में
 भाजपा नेता बनवारी लाल सैनी ने समाज की एकता पर बल दिया और कहा संगठन में ही शक्ति है,
पूर्व विधायक पूर्णमल सैनी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अभी से मेहनत कर सफलता प्राप्त करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन के दौरान अखिल भारतीय कुशवाहा के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन्द सैनी ने भी कुशवाहा महासभा के द्वारा समाज उथान पर संगठन के सदस्यों से ओर अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने का निवेदन किया।
महिला प्रदेशाध्यक्ष ललिता कुशवाहा,चुरू कुशवाहा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सैनी भी मंचस्थ अतिथि थे।

कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ महेश कुमार सैनी ने महासभा को जिले में समाज के हर घर में ले जाने का संकल्प लिया और कहा आने वाले दिनों में महासभा के बैनर तले ओर भी समाज सुधार के लिए कार्य करेंगे और सम्पूर्ण जिले में वो इसके लिए अभियान चलायेंगे।
तथा इस अवसर पर डॉ महेश कुमार सैनी ने कहा उनके घर के दरवाजे हमेशा समाज के हर बंधु के लिए खुले है और समाज के किसी भी पीड़ित व्यक्ति परिवार की मदद के लिए हर सम्भव तैयार है
कार्यक्रम में एडवोकेट श्रवण सैनी,राजकुमार सैनी नवलगढ़, प्रहलाद सुईवाल,कुशवाहा परिवहन मंत्री विनोद सैनी, जगदीश सैनी झुंझुनूं, जयपुर,मूर्तिकार शंकर लाल सैनी पिलानी,  सुमन सैनी ,उषा सैनी, बालोतरा से चौमू, जयपुर, सहित
प्रदेश भर से समाज बंधु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ