कैच दा रेन व जल संरक्षण आभियान के तहत जल संवाद कार्यक्रम आयोजित करके ग्रामीणों को शपथ दिलाई।
धोद। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरु युवा केंद्र सीकर के जिला युवा अधिकारी तरुण जोशी के निर्देशानुसार धोद ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गोविंद राम सैनी के नेतृत्व में कैच दे रैन व जल संरक्षण आभियान को सफल बनाने हेतु गांव मालियों की ढाणी हर्ष में जल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य वक्ता आर्मी से सेवानिवृत सुनिल कुमार सैनी ने उपस्थित युवाओं और ग्रामीणों को वर्षा जल संरक्षण का महत्व बताया। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री का संदेश जहां भी गिरे और जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें।
अगर आज जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो मानव जीवन का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। को भी लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया। उपस्तिथ विवेकांनद नवयुवक मण्डल के संचालक शंकर सैनी ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और शपथ ली की मानसून आने से पहले जल संचय करने से जुड़े कार्यों जैसे रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वृक्षारोपण, पोखरों की सफाई तथा उनका निर्माण आदि करवाए जायेंगे कार्यक्रम के दौरान गाँव में बने रिचार्ज प्वाइंट का निरीक्षण करके युवाओं को इसका महत्व बताया गया। युवा स्वयंसेवक गोविंद राम सैनी ने बताया कि पीछले कई सालों से विवेकांनद नवयुवक मण्डल व गांव में विभिन्न युवामंडलों के द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत विभिन्न जल रिचार्ज प्वाइंट के निर्माण के लिए आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से जल संरक्षण व कैच दा रैन कार्यक्रम, जन जागरूकता अभियान, दीवार लेखन, जल संरक्षण पर निबन्द प्रतियोगिता ,बैनर , एवं ई-बैनर निर्माण सहित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बलवीर सिंह, सुभाष गुर्जर,मुकेश, योगेश, कर्ण आदि युवाओं के साथ अनेक ग्रामीण मोजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ