अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवलगढ द्वारा स्वामी विवेकानंद की 159 वी जयंती "राष्ट्रीय युवा दिवस" के रूप में मनाई गई l
अखिल भारतीय विधार्थी परीषद ने गोवरमेन्ट कोलेज नवलगढ मे स्वामीविवेकानन्द जी की जयन्ती पर माल्यार्पण कर , स्वामी जी पर अपने अपने विचार प्रकट कर और स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश ढाल उत्साह से युवा दिवस बनाया । साथ ही युवाओ ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा ले हमेशा राष्ट्रहित का कार्य और शिक्षा को बढावा देने के लिए कार्य करने का प्रण लिया।
इस मोके पर धर्मेन्द्र सांखला, अमित चावला, रोहीत बिस्पातिया,श्रीराम खण्ङेलवाल, अनीस सैनी राहूल बागरी,राजन गढवाल,राहूल सैनी, पियूष शर्मा , रोहित सैनी, अजय चावला,मनीष चौधरी, करत्तव्य सोनी ,अभय नायक,नरेश बागङी,सोम्य शर्मा ,दैव बियान सरदार सैनी, लखन आशिवाल, निर्मल सैनी, विष्णू सांखला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ