मूलनिवासी बहुजन कैलेंडर 2022 का हुआ विमोचन ।
गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ में हुआ भव्य कार्यक्रम
12 जनवरी 2022 डॉ. भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट नवलगढ़ व बामसेफ झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में
आज विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष में मूलनिवासी बहुजन कैलेंडर 2022 का विमोचन हुआ जिसके मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ. केडी यादव तथा अध्यक्षता गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने की।
विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत xen मूलचंद सैनी ,प्रधानाचार्य चौथमल सौकरिया,
इनालिया पब्लिक स्कूल के निदेशक रमेश सेवदा, पार्षद प्रतिनिधि राकेश कुमार दायमा थे।
इस अवसर पर अतिथियों को मनोज कुमार कुलदीप, केसरदेव धानिया, रामस्वरूप खिरोड़, रामअवतार सबलानिया, कमल किशोर पंवार, विजय कुमार दायमा, शिवपाल सैनी ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ केडी यादव ने डॉक्टर अंबेडकर ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे समाज सुधार के कार्यों की सराहना की तथा विवेकानंद जी एवं भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया । डॉ भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रधानाचार्य चौथमल सौंकरिया ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की,तथा समाज में शिक्षा, सामाजिक जागरूकता,महा पुरुषों की जीवन का प्रचार प्रसार करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की। कोषाध्यक्ष पीरामल दायमा ने छात्र छात्राओं को वितरित किए जाने वाले सावित्रीबाई फुले बर्थडे किट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नवलगढ़ क्षेत्र के 13 सौ बालिकाओं को निशुल्क रूप से सावित्रीबाई फुले बर्थडे किट वितरित किए जा चुके हैं ।
अध्यक्षता करते हुए गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने सभी का आभार प्रकट किया तथा डॉ भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किए गए समाज हित के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पीरामल दायमा ने किया कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के कई शिक्षाविद, कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार मौर्य ,अमित सेवदा, कैलाश सैनी, गायत्री विद्यापीठ की वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा, कमल किशोर पवार, व्याख्याता विजय कुमार दायमा, अमित कुमार,शिवपाल सैनी, राजेश सैनी, केसरदेव धानिया, रामस्वरूप
खिरोड़, राम अवतार सबलानिया, मनोज कुलदीप ,पंकज कुमार सैनी ,सुमित कुमार दायमा , तनुज कुमार सैनी, संगीता पायल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ