कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के तत्वधान में गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर दिनांक 18 दिसंबर 2021 दिन शनिवार समय 4:00 बजे से 08.00 बजे तक छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कवयित्री सम्मेलन के साथ साथ वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का आयोजन पं. मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन कोरबा में रखा गया था। कार्यक्रम का प्रारंभ मेनका श्रीवास के द्वारा मांँ सरस्वती वंँदना के सुमधुर गीत से हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के सह संस्थापक एवं अध्यक्ष राम रतन श्रीवास के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि यूनूष दानियाल पुरी एवं विशिष्ट अतिथि माणिक विश्वकर्मा "नवरंग" , कमलेश यादव , जे.पी. श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम के संचालन का प्रथम सत्र कृष्ण कुमार चंद्रा(कोरबा) एवं दूसरे सत्र में डॉ. संध्या रानी शुक्ला (रायपुर) के द्वारा बेहतरीन अंदाज में किया गया । सम्मेलन में नोक-- झोंक , हास्य व्यंग से भरा हुआ माहौल रहा और सभी मातृ शक्तियों के एकसाथ उपस्थिति उनके रचनापाठ पर मंच व समाज की सराहना करते रहे । कवयित्रियों ने ज्वलंत मुद्दे से लेकर श्रृंगार और भावनात्मक प्रस्तुतियों से शमा बांधे रखा । कवियत्रियों में दीप दुर्गवी ( वरिष्ठ साहित्यकारा ) ,गीता विश्वकर्मा "नेह" , किरण सोनी , लता चंद्रा , अंजना ठाकुर (कोरबा) ,आशा मेहर , सुधा देवांगन ( रायगढ़) , प्रियंका गुप्ता (खरसिया) , गीता नायक ,रोशनी दीक्षित (बिलासपुर), आदि सभी बेहतरीन अंदाज में गीत , गज़ल, कविता, छंद , दोहा, मुक्तक , हास्य आदि विधाओं से मंचीय कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए । कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के संस्थापक एवं संयोजक -- इंजिनियर रमाकांत श्रीवास , महासचिव -- डॉ हितेंद्र श्रीवास ,उपाध्यक्ष -- सुश्री उषा श्रीवास, कोषाध्यक्ष -- रविशंकर श्रीवास, संतोष कुमार श्रीवास, उमेश श्रीवास, नोबेल श्रीवास, वरिष्ठ साहित्यकार एवं मार्गदर्शक रामसाय श्रीवास "राम" , श्रीवास समाज कल्याण समिति अंजनी कुंज कोरबा के अध्यक्ष मोहन श्रीवास , हरनारायण श्रीवास, आर.के. श्रीवास "पलास" (बिलासपुर) ', आरती श्रीवास , उर्वशी श्रीवास आदि एवं व्यवस्थापक के रूप में पंडित मुकुटधर साहित्य भवन कोरबा के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल , हीरामणी वैष्णव , डिकेशवर साहू ,कमल दीवान आदि के साथ साथ भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही । सभी की गरिमामय उपस्थिति में वार्षिक कैलेंडर 2021 का विमोचन भी किया गया । अंत में मुकेश चतुर्वेदी जी ने सभी का आभार प्रकट किया और राम रतन श्रीवास ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ सभा समापन की घोषणा की । खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।
0 टिप्पणियाँ