नवलगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास स्थित बाबा परमानन्द बगीची में काशी विश्वनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी कॉरिडोर देश को समर्पित करने पर दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंडल महामंत्री विजय सोती ने बताया कार्यकर्ताओं ने मिलकर बाबा घनश्याम दास के सानिध्य में शिवजी का अभिषेक किया उसके बाद बाबा घनश्याम दास को शॉल व श्रीफल भेंट कर सभी कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान किया साथ ही काशी विश्वनाथ में मोदी जी द्वारा दिए गए उद्बोधन को सभी ने स्क्रीन के माध्यम से सुना । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बाबा घनश्याम दास ने कहा आज पूरे भारत को प्रधानमंत्री पर गर्व है और जिस प्रकार से बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर बना है यह बहुत ही अद्भुत है । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के जिला संयोजक व जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद देते हुए कहा यह एक ऐतिहासिक पल है
और हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम इस कार्यक्रम के साक्षी बन रहे हैं साथी बाबा विश्वनाथ से पूरे विश्व की मंगल कामना की । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फूलचंद सैनी से कहा आज का दिन पूरे भारत के लिए गौरव का दिन है और मात्र दो वर्ष में जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े संकल्प के साथ काशी विश्वनाथ में भव्य और दिव्य कोरिडोर देश को समर्पित किया यह हम सभी के लिए गौरवशाली क्षण है । कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा पूरे देश में आज उत्साह का माहौल है और जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं ने भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है कि उन्होंने देश की अनमोल धरोहर को बड़े रूप में सहेज कर आमजन को समर्पित की है । इस अवसर पर किसान मो पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन चूड़ीवाल, पार्षद हरिसिंह सोलंकी, मण्डल उपाध्यक्ष रामचन्द्र सैनी, बूथ अध्यक्ष राजेन्द्र कुमावत, रामअवतार मुरारका, सलिल गुप्ता, धर्मेन्द्र, सुनील कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ