Breaking News

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री की घोषणा को धरातल पर उतारने की मांग jal jivan yojna

जनता जल योजना से निर्मित पंप चालकों को पंचायती राज विभाग से पीएचईडी विभाग में हस्तांतरित करने की मांग को लेकर जनता जल योजना पंप चालक समिति के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ईडांली  के नेतृत्व में आज मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झुंझुनू को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 21 मार्च 2022 को वित्त विनियोग विधेयक चर्चा पर घोषणा की थी कि जनता जल योजना को संचालित करने में पंचायतों में पेयजल समितियों को चलाने में वित्तीय संसाधनों की कमी के साथ ही टेक्निकल मैन पावर की उपलब्ध नहीं होने के कारण समस्या आती है अतः जनता जल योजना को पीएचडी विभाग को दिए जाने की घोषणा करता हूं की  पालना में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने 29 अप्रैल 2022 को पंचायती राज विभाग से पीएचडी विभाग को हस्तांतरित करने का आदेश जारी किया गया था। जिस की पालना में   राजस्थान में केवल मात्र 4 जिलों के अधिकारियों के द्वारा ही   हस्तांतरित रिपोर्ट भिजवाई गई है  बाकी अन्य जिलों से अभी तक कोई रिपोर्ट हस्तांतरित कर  नहीं भेजी गई जिसकी  मांग को लेकर जनता जल योजना पंप चालक समिति झुंझुनू के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ईडांली  के नेतृत्व में आज  पंप चालकों   ने  मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झुंझुनू को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देने वालों में संजय कुमार वेदपाल रमेश कुमार लीलू राम जितेंद्र सैनी मनोज कुमार महावीर राम अवतार आदि लोग शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ