प्रधान दिनेश सुंडा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी आईएएस डॉ. जितेंद्र सोनी से मिलकर पेश किया दावा, अधिकारिक घोषणा कभी भी
नवलगढ़ पंचायत समिति इतिहास रचने जा रही है। प्रदेश की पहली तंबाकू मुक्त पंचायत समिति होने का गौरव नवलगढ़ पंचायत समिति को मिलने जा रहा है। प्रधान दिनेश सुंडा ने शुक्रवार को जयपुर स्वास्थ्य भवन में इससे जुड़े दस्तावेज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी आईएएस डॉ. जितेंद्र सोनी को निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. वीके माथुर, राज्य नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ. एसएन धौलपुरिया, सामाजिक कार्याकर्ता राजन चौधरी, नवलगढ़ के दिनेश सैनी एनटीसीपी राज्य सलाहकार नरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में सौंपे। नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने बताया कि सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के निर्देशन में नवलगढ़ पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों और पंचायत समिति में कोटपा एक्ट के नियमों की पालना का प्रस्ताव सभी ग्राम पंचायतों की ग्राम सभा में लेकर सौंपा गया है। जिसकी अभिशंषा जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एसडीएम सुमन सोनल तथा बीडीओ ने भी की है। इसके अलावा इसके अलावा नौ इंडिकेटर की पालना करते हुए शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाया है। सुंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर स्कूल स्तर पर तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाए। वहीं ग्रामीणों को जागरूक कर पंचायतों को इस दिशा में मोटिवेट कर यह इतिहास रचा है। इस मौके पर जयपुर में सुंडा ने अधिकारियों के समक्ष प्रजेंटेशन भी दिया। जिसकी एमडी डॉ. सोनी समेत सभी ने सराहना की। सुंडा ने बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से सभी आवश्यक दस्तावेज चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सौंप दिए है। वे जल्द ही नवलगढ़ पंचायत समिति को तंबाकू मुक्त घोषित करेंगे।
"इस तरह होगी अब तंबाकू मुक्त पंचायतें"
प्रधान दिनेश सुंडा ने बताया कि तंबाकू के सेवन और बेचान के लिए कोटपा एक्ट बना हुआ है। जिसकी पालना सुनिश्चित करवाना ही तंबाकू मुक्त पंचायत है। अब नवलगढ़ की पंचायतों में कोटपा एक्ट का उल्लंघन ना करते हुए तंबाकू का सेवन और बेचान होगा। 18 साल से कम उम्र के बच्चे को किसी भी सूरत में कोई दुकानदार चोरी छिपे भी तंबाकू उत्पाद नहीं बेचेगा। इसके अलावा तंबाकू उत्पादों पर नियमानुसार चेतावनी अंकित होने पर ही बेचान होगा।

0 टिप्पणियाँ