झुंझुनूं सूचना केंद्र भवन अधिग्रहण के विरोध में नवलगढ़ प्रेस क्लब का मुख्यमंत्री को ज्ञापन, जताया कड़ा ऐतराज
नवलगढ़ (झुंझुनूं)। झुंझुनूं स्थित ऐतिहासिक सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के प्रस्ताव का विरोध लगातार जिला स्तर से निकलकर प्रदेश स्तर तक तेज हो रहा है। इसी क्रम में नवलगढ़ प्रेस क्लब के पत्रकारों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजते हुए इस निर्णय पर विरोध जताया है। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग की है कि सूचना केंद्र भवन को किसी अन्य विभाग को न सौंपा जाए, क्योंकि यह भवन वर्षों से पत्रकारों, विद्यार्थियों और आमजन के लिए सूचना, अध्ययन और जनसंपर्क का प्रमुख स्रोत रहा है। ज्ञापन की प्रतिलिपि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और झुंझुनूं जिला कलेक्टर को भी भेजी गई है। नवलगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पत्रकार अनिल शर्मा, विकास कुमार, राजकुमार शर्मा, अनूप सैनी, मोन्टी सैनी, राकेश, अनिता सैनी, राकेश नायक, सृष्टि, सुभाष चोबदार, दिनेश, रवीन्द्र पारीक, नरेश सैनी, दिनेश शर्मा, श्रवण नेचू, राकेश सोनी कोलसिया सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकारों ने प्रशासन से चेताया है कि यदि सूचना केंद्र भवन के संरक्षण की दिशा में उचित कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ