डॉ. राजकुमार शर्मा का विधायक पर बड़ा आरोप, परसरामपुरा स्टेडियम को लेकर विधायक कर रहा है साजिश...
नवलगढ़, 21 जुलाई: पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने सोमवार को नवलगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन कर विधायक पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि नवलगढ़ विधायक ने चुनाव जीतते ही परसरामपुरा में उनके द्वारा बनवाए गए स्टेडियम को तुड़वाने की बात कही थी, जिसे वह एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश मानते हैं...
डॉ. शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, “विधायक ने चुनाव के बाद अपने भाषण में साफ कहा था कि सबसे पहले उस स्टेडियम को तुड़वाया जाएगा" उन्होंने कहा कि विधायक ने परसरामपुरा में लोगों से कहा, "आप 101 हो जाइए, मैं 102 में आपके साथ हूं" इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. शर्मा बोले, "मैं तो पहले नंबर पर हूं और लाठियां खाने को भी तैयार हूं।”
बदराना, मीडिया और व्यापारियों समाजसेवी की प्रतिमा को लेकर भी बोले*
डॉ. शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक बदराना पर लोगों को लगातार बरगला रहे हैं और उन्हें डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं...
उन्होंने कहा, “विधायक न केवल आम जनता को बल्कि मीडिया कर्मियों और व्यापारियों को भी भय दिखा रहे हैं, जिससे लोकतंत्र और स्वतंत्र अभिव्यक्ति पर सीधा हमला हो रहा है”
समाजसेवी स्वर्गीय रामेश्वर सैनी की प्रतिमा को लेकर उन्होंने दो टूक कहा, “अगर उस प्रतिमा को हटाने की कोशिश की गई, तो मैं स्वयं सामने आकर विरोध करूंगा”
विकास कार्यों पर सवाल, रोपवे और ट्रॉमा सेंटर का मुद्दा उठाया
डॉ. शर्मा ने नवलगढ़ में विकास की धीमी गति को लेकर भी विधायक पर निशाना साधा...
उन्होंने ट्रॉमा सेंटर और बरखंडी रोपवे परियोजना का ज़िक्र करते हुए कहा, “अगर बहुमत मिला है तो कुछ करके दिखाओ। ट्रॉमा सेंटर दूसरी ज़मीन पर बनाना है तो पहले बनाकर दिखाओ...
बरखंडी पर मैं सावन में जाना चाहता था, लेकिन रोपवे आज तक बना ही नहीं”
चैयरमेन नियुक्तियों पर भी उठाए सवाल
विधानसभा क्षेत्र में चेयरमेन पद को लेकर चल रही उठापटक पर भी डॉ. शर्मा ने तीखी टिप्पणी की...
उन्होंने कहा, “पहले कांग्रेस के शोएब खत्री को आरोप लगाकर हटाया गया और बाद में उन्हें ही साथ ले लिया गया, फिर सुरेंद्र सैनी को चैयरमेन बनाया, और बाद में हटा दिया गया। अब राजकुमार सैनी को चैयरमेन बनाया गया है — वे हमारे अपने और अच्छे इंसान हैं, लेकिन क्या गारंटी है कि उन्हें भी विधायक हटा न दें...?”
डॉ. शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक को अपनी ही पार्टी के लोगों पर भरोसा नहीं है...
उन्होंने सवाल किया, “भाजपा के पास चार पार्षद हैं, क्या उनमें से कोई भी चैयरमेन पद के योग्य नहीं है...?”
उन्होंने कहा कि - नवलगढ़ का हर व्यक्ति अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है
0 टिप्पणियाँ