छः दिवसीय"तीर्थ दर्शन यात्रा" के दौरान खिलाया निशुल्क भोजन
नवलगढ़ जीवन एक आधार सेवा संस्थान नवलगढ़ द्वारा छ दिवसीय तीर्थ दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें चालीसा यात्रियों को जयपुर में खोले का हनुमान जी, वैष्णो देवी मंदिर, बिड़ला मंदिर मोती डूंगरी गणेश मंदिर, उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, काल भैरव मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, गढ़कालिका मंदिर, राजा भर्तृहरि की गुफ़ा, सिद्धवट घाट, सांदीपनि आश्रम, हरसिद्धि माता मंदिर, हनुमान मंदिर, महाकाल लोक, बड़ा गणेश मंदिर, राम घाट, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, ममलेश्वर महादेव, विष्णु मंदिर, गऊ घाट, नर्मदा नदी स्नान, कुबेर मंदिर, मंदसौर में पशुपति नाथ मंदिर, शिवना नदी स्नान, सांवरिया सेठ मंदिर, पुष्कर में ब्रह्म घाट, ब्रह्म मंदिर, सावित्री मंदिर, जीण माता मंदिर, काजल शिखर आदि प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाए
संस्था प्रभारी पुष्पा सैनी ने बताया कि कम खर्चे पर श्रद्धालुओं की तीर्थ दर्शन कराए जाएं इस उद्देश्य को लेकर जीवन एक आधार सेवा संस्थान, नवलगढ़ । ने इस छः दिवसीय यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को चाय नाश्ता, दोनों समय भोजन व ठहरने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई। यात्रा संयोजक सुभाष चौबदार ने बताया कि एक फोटोग्राफर की सुविधा भी दी। साथ ही सभी यात्रियों ने लग्जरी बस यात्रा को लेखा प्रशंसा की और दोबारा यात्रा में जाने की मनसा जताई।
संस्था एसी तीर्थ दर्शन यात्रा लगातार जारी रखेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को तीर्थ दर्शन का लाभ प्राप्त हो।
0 टिप्पणियाँ