*माली समाज के विशिष्ट व्यक्ति* शीर्षक पुस्तक का होगा प्रकाशन
माली समाज के प्रसिद्ध विद्वान ,अनेक पुस्तकों के लेखक
*आचार्य राम गोपाल सैनी* से.नि.प्राचार्य पी.जी.संस्कृत महाविद्यालय,निवासी - फतेहपुर शेखावाटी जिला-सीकर (राजस्थान) *माली समाज के विशिष्ट व्यक्ति* शीर्षक पुस्तक का प्रकाशन कर रहे हैं ।
इस पुस्तक में समाजसेवा, शिक्षा,प्रशासनिक सेवा,बैंक, जीवन बीमा,सामान्य बीमा, व्यापार,व्यवसाय,उद्योग, राजनीति,संगठन,योगप्रशिक्षण ,संस्था संचालन,सामाजिक स़ंस्थाओं ,धार्मिक संस्थाओं का संचालनआदि में सक्रिय व्यक्ति,लेखक,सम्पादक, पत्रकार,आकाशवाणी वार्ताकार,लोककलाकार,भजन-गायक,खिलाड़ी,चिकित्सक ,पंच,सरपंच,पार्षद,नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष (पूर्व अथवा वर्तमान)आदि के जीवन परिचय मय फोटो,पूर्ण पता,फोन नंबर,फेसबुक आई डी,ई मेल आई डी नं.,वेब साइट आई डी सहित प्रकाशित किये जायेंगे।समाज के लोगों से आग्रह है कि वे इस प्रकार के लोगों के परिचय भेजने के लिए *निर्धारित परिचय फार्म* मंगवा लें तथा उसको भरकर उस पर अपना रंगीन फोटो चिपकाकर भेजें।अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें--
संपर्कसूत्र--
*आचार्य राम गोपाल सैनी*
फतेहपुर शेखावाटी (सीकर)
मो.9887393713 वाट्सएप
इससे पूर्व ये दो पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं-- 1. *महात्मा ज्योतिराव फूले की जीवनी* तथा
2. *राजस्थान की माली जाति का इतिहास*
0 टिप्पणियाँ