भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में नवलगढ़ का परचम, दिव्यांशी और नितेश बने प्रदेश के सितारे
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की युवा शाखा दिव्य भारत युवा संघ राजस्थान द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में राजस्थान प्रदेश का प्रथम पुरस्कार झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ को प्राप्त हुआ। नवलगढ़ के प्रतिष्ठित पोदार कॉलेज के विद्यार्थियों दिव्यांशी और नितेश ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिव्य भारत युवा संघ झुंझुनूं के जिला संयोजक बैंक मैनेजर संदीप दायमा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नवलगढ़ के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से जिले का नाम रोशन किया।
यह परीक्षा कुल 6 चरणों में आयोजित हुई, जिसमें 6000 विद्यार्थियों और 174 कॉलेजों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बीएसजीपी (भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा) के विद्यार्थियों ने शिक्षाविद कृष्ण कुमार दायमा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तैयारी की। उनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने विद्यार्थियों को शानदार सफलता दिलाई।
पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ, जिसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही आईआईटी जोधपुर के पूर्व निदेशक श्री के. पी. सिंह कालरा, एफएमसी के सीईओ लालचंद बिशु, और भारतीय जनता पार्टी के उदयपुर सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। दिव्यांशी और नितेश को 11,000 रुपये नकद पुरस्कार, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह परीक्षा कुल तीन चरणों में संपन्न हुई।
प्रथम चरण महाविद्यालय स्तर पर आयोजित हुआ।
द्वितीय चरण जिला स्तर पर गायत्री शक्तिपीठ झुंझुनूं में संपन्न हुआ।
तृतीय एवं राज्य स्तरीय चरण हेतु उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आरोहण कार्यक्रम 24-25 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया।
दिव्यांशी और नितेश ने इस परीक्षा में पोद्दार कॉलेज की आचार्या रचना मैडम और गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार दायमा के मार्गदर्शन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रदेश का प्रथम पुरस्कार जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर मुरली मनोहर चौबदार कैलाश सैनी, चंचल सैनी, पंकज सैनी, विजय दायमा, रचना मैडम, संतोष दायमा और कृष्ण कुमार दायमा भी उपस्थित रहे। इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए राजस्थान के विवेक विजय, संदीप त्रिपाठी, लोकेश शर्मा और अमित शर्मा ने झुंझुनूं जिले की सराहना की।
दिव्य भारत युवा संघ झुंझुनूं के जिला संयोजक बैंक मैनेजर संदीप कुमार दायमा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह नवलगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने पोद्दार कॉलेज के डायरेक्टर श्री विनोद जी सैनी और प्रतियोगिता के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले पोद्दार कॉलेज के आचार्य श्री शांति लाल जोशी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य स्तरीय पुरस्कार जीतने वाले विद्यार्थियों ने न केवल जिले का नाम रोशन किया है, बल्कि यह युवाओं के अध्यात्म से जुड़ने की शुरुआत है, जो दिव्य भारत युवा संघ के माध्यम से साकार हो रही है।
इस सफलता पर नवलगढ़ गायत्री परिवार के हजारों लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस आयोजन ने न केवल भारतीय संस्कृति के प्रति युवाओं को प्रेरित किया, बल्कि नवलगढ़ और झुंझुनूं जिले को एक नई पहचान भी दिलाई। दिव्य भारत युवा संघ राजस्थान की यह पहल युवाओं को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने और उनके शैक्षिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 टिप्पणियाँ