Breaking News

6/recent/ticker-posts

साध्वी राज राजेश्वरी बाईसा बने झुंझुनूं जिले के गौ जिला प्रमुख Sadhvi Raj Rajeshwari Baisa became the cow district head of Jhunjhunu district

साध्वी राज राजेश्वरी बाईसा बने झुंझुनूं जिले के गौ जिला प्रमुख

झुंझुनूं: सनातन धर्म के चारों पीठों के शंकराचार्यों के आदेश एवम् आशीर्वाद से स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज समस्त भारत में गौ संसद की स्थापना कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है, राजस्थान प्रभारी बाबूलाल जी जांगिड़ एवम् राजस्थान उपप्रभारी व झुंझुनूं गौ सांसद प्रवीण स्वामी द्वारा झुंझुनूं जिले से गौ जिला प्रमुख का पदभार आज साध्वी राज राजेश्वरी बाईसा, हरिहर श्री जगन्नधाम संत आश्रम पचेरी कलां, साध्वी बाईसा ने गौ माता को अपना अधिकार दिलाने पदभार आग्रह को स्वीकार किया। कार्यकारिणी में दिसम्बर माह के अंत तक गौ सांसद, गौ जिला प्रमुख, गौ जिला प्रभारी,गौ विधायक, गौ प्रधान, गौ चेयरमैन, गौ पार्षद, गौ सरपंच, गौ पंच समस्त पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, समस्त पदाधिकारी गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने एवम् गौ माता की सेवा में समर्पित भाव से सेवा करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ