झुंझुनू 4 जुलाई उदयपुरवाटी शाकंभरी माता के दरबार में भाजपा नेता महेश बसावतिया योग तीर्थ स्वामी आत्मानंद योगाचार्य नारनौल आश्रम जगदंबा भवानी मंदिर के मठाधीश के सानिध्य में माता शाकंभरी मां जगदंबा भवानी शाकंभरी देवी के दरबार में मुख्य पुजारी जी के सानिध्य में पूजा अर्चना करते हुऐ माता के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त कर के उनके दरबार मे हाजिरी लगाते हुए बाबा जी ने अच्छी बरसात समस्त मानव जाति वह पशु पक्षियों के लिए मां जगदंबा को अर्जी लगाते हुए कहा के आगामी दिवसों में अच्छी बरसात पूरे क्षेत्र में राजस्थान हरियाणा मैं मां भगवती की कृपा बनी रहे यही आराधना करते हुए बाबा ने धोक लगाई उनके साथ उनके निजी सचिव पवन शर्मा एवं गुरु जी के राइट एंड पंडित जी के नाम से प्रमुख साथ थे झुंझुनू से गुरुजी शंकर जी शुक्ल शुक्ला परिवार से वयोवृद्ध भी पूजा अर्चना में गुरुजी के साथ रहे बाबा आत्मानंद सरस्वती ने मंदिर प्रांगण में आए हुए श्रद्धालुओं को अपने ज्ञान बोध से अवगत कराते हुए कहा दुनिया में सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है और असत्य की हमेशा मैदान क्षेत्र में हार हुई है यही भगवान श्री कृष्ण ने अपने उद्बोधन में अर्जुन को बताया था अर्जुन ने भगवान श्री कृष्ण की इसी बात पर पूरा महाभारत का युद्ध सत्य के आधार पर हि लड़ा और विजय प्राप्त की मंदिर प्रांगण के प्रधान पुजारी जी ने महाराज को मां जगदंबा का आशीर्वाद देते हुए चुनरी माला पुष्प प्रसाद मां के चरणों का श्रीफल भेंट किया महाराज के साथ भाजपा नेता महेश बसावतिया को भी महाराज ने मां जगदंबा का आशीर्वाद देते हुए चुनरी श्रीफल माला वह चरण पादुका की भस्म से तिलक लगाकर के आगामी समय के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत का आशीर्वाद दीया
0 टिप्पणियाँ