बदराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति को शिवसेना और हिंदू जागरण मंच ने दिया समर्थन।
नवलगढ़ 4 जुलाई संघर्ष समिति के धरने का 34वा दिन, आज शिवसेना ने धरने पर आकर समर्थन दिया। शिवसेना के प्रदेश सचिव शंकरलाल शर्मा और हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री प्रदीप स्वामी ने बदराना बचाओ मुहिम को अपने कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन दिया। समिति को हर संभव साथ देने के लिए आश्वस्त किया। जन जागरण यात्रा आज नेहरा की ढाणी, खेदड़ो की ढाणी कोलसिया पहुंची।लोगो के साथ जन संवाद करके बदराना जोहड़ को बचाने के लिए जनसमर्थन की अपील की।इसी के साथ एसडीएम कार्यालय के सामने धरना जारी रहा।इस दौरान प्रताप पूनिया,डॉ सुमन कुलहरि,विजेंद्र सुंडा,मोहनलाल चूड़ीवाल, फूलचंद सैनी,राजेश पूनिया, योगेंद्र मिश्रा,अमित जयसिंहपुरा,नेमीचंद मील,अजय मूंड,प्रदीप असवाल,सायर असवाल, शब्द प्रकाश बियन,हरिसिंह सोलंकी,श्रीराम डूडी,रामकुमार नेहरा, सुरेश दूत, नारू दूत, बिजुराम नेहरा, शिंभू दूत,तनसुख गढ़वाल,हरलाल जगदीश सुंडा, निवास नेहरा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ