गोठड़ा में दलदल में फंसी गायों की मौत, बुधगिरी मण्डी पीठाधीश्वर दिनेश गिरी महाराज पहुंचे घटना स्थल
पशु क्रूरता व गौवंश अधिनियम के अंतर्गत गोठड़ा मामले मे नवलगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज |
नवलगढ़ 4जुलाई बुधगिरी पीठाधीश्वर दिनेशगिरी महाराज के नेतृत्व में आज प्रतिनिधि मंडल गौ वंश को मिट्टी में दबाने के मामले में गोठड़ा सीमेंट प्लांट स्थिति घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचा और वँहा के स्थानीय लोगो से जानकारी जुटाई इसके बाद त्रिस्तरीय समिति की वार्ता हुई जिसके अंतर्गत दिनेशगिरी महाराज ने गौ सेवको का पक्ष रखा, प्रसाशन की तरफ से नवलगढ़ थानाधिकारी सुनील शर्मा एवं कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे वार्ता के अंतर्गत कम्पनी प्रतिनिधियों ने स्वीकार किया कि गौ वंश मिट्टी में धंसा हुआ था लेकिन यह स्वीकार नही किया कि गौ वंश को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही कम्पनी द्वारा हुई है,
बुधगिरी पीठाधीश्वर दिनेशगिरी महाराज, के साथ गौ संवर्धन समिति अध्यक्ष प्रवीण स्वामी, भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, शिवसेना शंकरलाल शर्मा, भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण, जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा, रणवीर सिंह, भाजपा नेता राजेश कटेवा, किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य डॉ सुमन कुल्हरी, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पुनिया, सरपंच भंवरसिंह धींवा, युवा नेता गिरधारीलाल इंदौरिया सरपंच अर्जुनलाल वाल्मीकि, लोहार्गल मण्डल अध्यक्ष किशन सिंह गुर्जर, ख्यालीराम गुर्जर, भाजयुमो हिम्मत सिंह, भाजयुमो ललित कुमावत, शब्दप्रकाश बियाण, शायर असवाल, प्रदीप असवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ