Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ़ में हर स्कूली बच्चा बनेगा पर्यावरण बाल वीर balveer

नवलगढ़ में हर स्कूली बच्चा बनेगा पर्यावरण बाल वीर
इस बार नवलगढ़ में चलेगा मेरा पौधा हमारा भविष्य अभियान, बच्चों को बांटे जाएंगे पौधे
नवलगढ़.
ट्री मैन के रूप में पहचान बनाने वाले नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा इस बार मेरा पौधा हमारा भविष्य अभियान चलाएंगे। जिसका शुभारंभ 8 जुलाई को परसरामपुरा से किया जाएगा। सीएम के सलाहकार व नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा मुख्य आतिथ्य तथा जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी व डीएफओ आरके हुड्डा के आतिथ्य में यह अभियान शुरू किया जाएगा। दिनेश सुंडा ने बताया कि पिछली बार जिले में 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया था। इसके बाद वन विभाग, जिला प्रशासन एवं सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी संस्थाओं के सहयोग से साढ़े 12 लाख के करीब पौधे लगाए गए। इस बार भी इस तरह का अभियान चलाकर सभी के सहयोग से 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही नवलगढ़ ब्लॉक के लिए विशेष कार्यक्रम पर्यावरण बाल वीर शुरू किया जाएगा। जिसके तहत सरकारी स्कूल में पढने वाले करीब 23 हजार तथा निजी स्कूलों में पढने वाले करीब 27 हजार विद्यार्थियों को एक—एक पौधा भामाशाहों की मदद से फ्री दिलवाया जाएगा। सभी बच्चों को एक—एक पौधा देकर उसकी सार संभाल का संकल्प दिलाया जाएगा। पौधा लगाने वाले सभी बच्चों को पर्यावरण बाल वीर का नाम दिया जाएगा। जो ना केवल खुद अपने पौधे की सार संभाल करेंगे। बल्कि अपने से बड़े लोगों को भी एक—एक पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। सुंडा ने बताया कि यह कार्यक्रम आठ जुलाई से परसरामपुरा से शुरू किया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुंडा ने बताया कि नवलगढ़ में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सीबीईओ अशोक शर्मा के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों से भी चर्चा हो चुकी है। जिन्होंने भी इसमें पूरा साथ देने की बात कही है। यह कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे परसरामपुरा स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ