सीकर 5 जुलाई । श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीकर में तारपुरा के निवासी तुलसीराम भगत एवं उनकी पत्नी भगवानी देवी भगत द्वारा मृत्यु उपरान्त देहदान किये जाने का संकल्प पत्र डॉ0 के.के. वर्मा, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीकर की उपस्थिति में भरा गया।
उन्हाेंने बताया कि वेदपुराण, शास्त्रों में व भागवत में देहदान को महादान बताया गया है एवं ऋषि मुनियों, बडे़ बुजुगोर्ं, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज में देहदान करने से मेडिकल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के काम आएगा तथा उनके पूरे परिवार की सहमति से ही उन्होंने देहदान का संकल्प लिया है। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य पुत्र महेन्द्र भगत, उनकी पुत्रवधू सरिता चौधरी एवं पुत्री शारदा देवी जो सभी पेशे से शिक्षक हैं, उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वे अपने माता-पिता के निर्णय से पूर्णतः सहमत हैं एवं उनकी प्रेरणा से हम सभी परिवारजन भी देहदान का संकल्प लिये जाने का विचार कर रहे हैं। देहदान करने वाले दम्पति ने यह भी कहा कि हमारे देहदान के संकल्प से प्रेरणा लेकर और भी लोग देहदान के लिए आगे आयेंगे।
इस अवसर पर डॉ. सरयू सैन, सह आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी एवं डॉ. के.के. वर्मा, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीकर ने दम्पति के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इन्हे देखकर समाज के अन्य लोग भी प्रोत्साहित होकर देहदान के लिए आगे आयेंगे।
0 टिप्पणियाँ