बदराणा जोहड़ा संघर्ष समिति की जन जागरण यात्रा पहुंची परसरामपुरा
नवलगढ़ बदराणा जोहड बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में जनसंवाद व जन जागरण यात्रा मंगलवार को नया परसरामपुरा पहुंचकर क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुई है। बदराना जोहड़ को बचाने के लिए धरना उपखंड कार्यालय के सामने लगातार पेतिसवे रोज जारी रहा। जब यात्रा परसरामपुरा पहुंची तो लोगों ने खुला समर्थन देकर महापंचायत करने का सुझाव दिया। गांव के बुजुर्ग लोगों ने कहा कि इस जोहड़ में पिछले कई वर्षों से पशु मेला भरता आया है। बदराना जोहड़ नवलगढ़ की धरोहर है। इस धरोहर को बचाने के लिए गांव के लोग हमेशा तैयार है। यात्रा आज नया परसरामपुरा,कुमावतो की ढाणी,भूरिया की ढाणी, टोंक ढाका की ढाणी पहुंची। इस दौरान राजेश कटेवा,प्रताप पूनिया,विजेंद्र सुंडा, राजेश पूनिया,रामोतार मुरारका, आदित्य
मेघवाल, पालसिंह खीचड़,रंजीत खीचड़,श्रीराम डूडी,केसरदेव सैनी,सावरमल टोंक,ओमप्रकाश कुमावत,दिनेश कुमावत,जयंती बील,दलीप ढाका आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ