Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ़ भाजपा शहर मंडल नवलगढ़ की कार्यसमिति बावड़ी गेट स्थित मिट्ठू का धर्मशाला में संपन्न हुई Nawalgarh BJP

नवलगढ़ भाजपा शहर मंडल नवलगढ़ की कार्यसमिति बावड़ी गेट स्थित मिट्ठू का धर्मशाला में संपन्न हुई । कार्यसमिति की जानकारी देते हुए मंडल उपाध्यक्ष महेन्द्र भुदेका ने बताया कार्यसमिति की अध्यक्षता मण्डल संयोजक शब्द प्रकाश ने की, मुख्य वक्ता के रूप में ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री यतेन्द्र सैनी मौजूद रहे, विशिष्ट अतिथि के रुप में मंडल प्रभारी डॉ सुमन कुलहरी वह जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा मौजूद रहे । अतिथियों ने भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी  व प. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके राष्ट्रगान के साथ बैठक का विधिवत शुभारंभ किया व जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की । इसके बाद कार्यकर्ताओं ने आए हुए अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया बैठक के पहला सत्र उद्घाटन सत्र रहा जिसमें मंडल प्रभारी डॉ सुमन कुलहरी में कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और इस मंडल पर भाजपा की मजबूती तभी सम्भव है जब हम सभी बूथों को सशक्त बनाए इसलिए जरूरी है कि हम सभी पार्टी द्वारा दिए गए बूथ सशक्तिकरण अभियान पर पूरी तरह से अपना समय देकर इसमें अपना योगदान देंवे । दूसरे सत्र में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मीनाक्षी रूंथला द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव कार्यकर्ताओं के बीच रखा गया जिसके अंतर्गत पूरे राजस्थान में किस प्रकार से कांग्रेस सरकार विफल रही है उन सभी बिंदुओं को इंगित किया गया साथ ही शेखावाटी व नवलगढ़ क्षेत्र में किस प्रकार विकास के नाम पर आम जनता को भ्रमित करने का काम कांग्रेस कर रही है उसका उल्लेख किया गया एवं नवलगढ़ में शेखावाटी की शान बदराना जोहड़ को खुर्द खुर्द करने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, नवलगढ़ शहर में जगह जगह खड्ढे, जलभराव एवं ऐतिहासिक धरोहरों को क्षति पहुंचाने हेतु भी निंदा प्रस्ताव कार्यसमिति में पारित किया गया । निंदा प्रस्ताव का समर्थन करते हुए पार्षद हरीसिंह सोलंकी ने कहां कांग्रेस मात्र राजस्थान में छलावा कर रही है और इस निंदा प्रस्ताव का हम सभी कार्यकर्ता बंधु एक स्वर में समर्थन करते हैं । तीसरे सत्र में भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने आगामी अभियान एवं बूथ सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे पूरे अभियान की जानकारी कार्यकर्ताओं की मध्य रखी और बूथवार किस प्रकार से हम और अधिक सक्रियता निभा सकते हैं इस हेतु कार्यकर्ताओं से सुझाव जाने । चौथे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री यतेन्द्र सैनी ने कहा आज मंडल कार्यसमिति में जो प्रमुख कार्यकर्ता पहुंचे हैं उन सभी से आग्रह जिन मुद्दों को लेकर हम सभी एकत्रित हुए हैं और जो प्रस्ताव यहां पारित किए गए हैं उन सभी प्रस्तावो को आम जनता के बीच लेकर जाएं साथ ही केंद्र की जन लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर हम आमजन के बीच जाएं जिससे उनका उचित लाभ उचित व्यक्ति तक पहुंच पा रहा है अथवा नही यह हम धरातल पर जाँच पाए भाजपा ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह कर दिखाया है जिन कार्यो को कांग्रेस ने 70 वर्षों तक असंभव बताया चाहे वह स्वच्छ भारत अभियान हो, उज्जवला गैस उज्ज्वला योजना, किसान कल्याण निधि जैसे अनेकों उदाहरण है की भाजपा ने इन्हें धरातल पर उतार कर दिखाया  ।इन सभी योजनाओं को हमे जनता के बीच ले जाना है और आगामी बूथ सशक्तिकरण अभियान को नवलगढ़ में तीव्र गति से मजबूती प्रदान करनी है । बैठक के अंत में अध्यक्षता कर रहे शहर मंडल संयोजक शब्द प्रकाश बियाण सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया धन्यवाद ज्ञापित किया व राष्ट्रगीत के साथ बैठक का समापन हुआ । बैठक में महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंजू सैनी, पूर्व किसान मो जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, किसान मो पूर्व प्रदेश का.का.सदस्य फूलचंद सैनी, शक्तिकेन्द्र प्रभारी अजय नागौरा, पार्षद जयप्रकाश बील, चक्रपाणि मिश्रा, महेश सैनी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष ललित कुमावत, भाजयुमो महामंत्री विशाल सोलंकी, राहुल सिंह शेखावत, पूर्व किसान मो महामंत्री श्याम सुंदर सैनी, केशरदेव यादव, बूथ अध्यक्ष प्रदीप असवाल, मूलचंद सैनी सहित बूथ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ