Breaking News

6/recent/ticker-posts

बदराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति का धरना और जन जागरण यात्रा जारी। Nawalgarh badrana johar


संघर्ष समिति की जन जागरण यात्रा आज नाहरसिंघानी, कैरू, पुरोहितों की ढाणी,भवारियो की ढाणी,खिरोड़ पहुंची।लोगो के साथ जन संवाद करके बदराना जोहड़ को बचाने के लिए जनसमर्थन की अपील की। ग्रामीणों ने भारी उत्साह के साथ संघर्ष समिति को सहयोग का भरोसा दिलाया। इसी के साथ एसडीएम कार्यालय के सामने धरना जारी रहा। इस दौरान राजेश कटेवा, डॉ सुमन कुलहरि, प्रताप पूनिया, विजेंद्र सुंडा, जयराम धीवा,राजेश पूनिया, रामचंद्र चौधरी, छोटू सिंह,गुलाब सिंह,रमेशचंद,पूर्णमल,शेर सिंह,गोपाल सिंह,हनुमान सिंह,अभय चौधरी, सुखदेवा राम,मितेश कुमार,बलबीर सिंह,मुकेश शेषमा,अनिल कुमार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ