11 दिसंबर 2020 नवलगढ़ राजस्थान
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधन मे संस्कारो की जनभूमि,
गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवलगढ़ के द्वारा आज एक अनूठे एवं अनुपम कार्यक्रम सदवाक्य सुविचार वाल पेपर अभियान का उदघाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बैंक मैनेजर संदीप कुमार दायमा तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने की।
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने कहा कि कोविड 19 के कारण आज हर व्यक्ति निराशा मे जीवन जी रहा है। व्यक्ति किसी न किसी समस्या से घिरा हुआ है, युवाओ मे भटकाव आ गया है।परिवार टूटते जा रहे है, समाज बिखरता जा रहा हैआज सयुंक्त परिवार कही दिखाई भी नहीं देते है। जहां आज विज्ञान ने प्रचूर सूविधा व साधन उपलब्ध कराये है पर मानव परेशान है, आधी दुनिया तनाव मे जी रही है, लोग निराश व हताश होकर आत्महत्या कर रहे है। इन सभी विपत्तियों का मुख्य कारण मनुष्य के विचारो मे विकृतिया आ जाना है, सोशल मीडिया के नकारात्मक विचारो ने आज युवा पीढ़ी को नेगेटिविटी,अविश्वास चोऋ , बेईमानी धोखेबाजी दुर्व्यसन, नशा, अत्याचार ,अनाचार भ्रस्टाचार व्याभिचार जैसी आसुरी वृतियों ने युवा पीढ़ी की जकड़ लिया है इसलिए आसुरी शक्तियों के विनाश के लिए विचारो को विचारो से बदलने के लिए, स्वस्थ शरीर स्वछ मन व सभ्य समाज की रचना के लिए, विद्यार्थियो,युवाओ के नव निर्माण के लिए, उनमे आत्मविश्वास जगाने, ऋषियों जैसा जीवन जीने की प्रेरणा देने के लिए गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ के द्वारा इस अभियान की फीता काटकर व लैपटाप प्रॉजेक्टर का बटन दबाकर शुरुवात की गयी।
कार्यक्रम के सयोंजक आईटी एक्सपर्ट डॉ। कुलदीप दायमा ने बताया कि आर्ष ग्रंथ चारो वेद, 108 उपनिषद, षट्ट्दर्शन स्मृतियो का हिन्दी भाष्य करने वाले, 3200 पुस्तकों के लेखक गायत्री परिवार के अधिस्ठाता परम पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिस्थ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के साहित्य एवं वांगमयों से गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे “विचार क्रांति अभियान” व “आपके द्वार -पहुँचा हरिद्वार” कार्यक्रम के तहत आज से नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अलग अलग सुविचारों की वाल पेपर भेजने का सदवाक्य वाल पेपर अभियान की शुरुवात की गयी जिसमे सोशल मीडिया के माध्यम से आज से नियमित रूप से रोज 24000 लोगो तक सुविचारो की वाल पेपर भेजी जाएगी इससे व्यक्ति निर्माण,परिवार निर्माण , समाज निर्माण मे काफी योगदान मिलेगा युवाओ मे आत्मविश्वास बढ़ेगा विचारो मे बदलाव आएगा युवाओ मे स्वामी विवेकानद अब्दुल कलाम आजाद महातमा गांधी भगत सिंह बाबा साब अंबेडकर महात्मा ज्योति राव फूले चन्द्र शेखर आजाद जैसे लोगो के पद चिन्हो पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर व्यवस्थापिका संतोष दायमा युवा प्रकोस्थ के सायोंजक कैलाश सैनी, महिला प्रकोस्थ की सायोंजक संगीता पायल, आलोक दायमा, संदीप कुमार दायमा, डॉ कुलदीप दायमा, सहित गायत्री परिवार के कई कार्यकर्ता उपसतिथ थे
0 टिप्पणियाँ