सैनी समाज संस्था,नवलगढ द्वारा समाज के विशेष जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों,कन्या विवाह व कोरोना आपदायिक पीड़ित हेतु सहायतार्थ 51200 रुपये की राशि के चेक वितरित किये गये
आज रविवार सैनी छात्रावास में सैनी समाज संस्था कार्यकारणी सदस्यों की मीटिंग सुबह 10.00 संस्था अध्यक्ष गजानन्द सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ-साथ प्रमुख रूप से
संस्था द्वारा समय-समय पर समाज कल्याण कोष में से विशेष जरूरतमंद विद्यार्थियों, कन्या विवाह व अन्य आपदायिक पीड़ा में हर सम्भव मदद की जाती रही है इसी सन्दर्भ में प्राप्त निवेदनों पर विचार विमर्श कर सहयोग राशि की स्वीकृति हेतु संस्था द्वारा गठित "समाज कल्याण कोष समिति" के द्वारा प्राप्त सुझाव अनुसार सहायता राशि का निर्धारण कर 51200 रुपये के चैक वितरित किये गये,
इस अवसर पर
संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लासेज के जल्द शुभारंभ के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर जल्द से जल्द ऑन लाइन क्लासेज शुरू करने का निर्णय लिया गया ,
तथा आगामी 15 अगस्त पर संस्था कार्यकारिणी के चुनाव को देखते हुए संस्था के आय व्यय खातों की जांच के लिये श्री सुनील कुमार सैनी लेखाकार महिला कॉलेज नवलगढ़ को ऑडिटर नियुक्त किया गया व 15 अगस्त पर होने वाले चुनाव को देखते हुए नये सदस्य जुड़ने के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त 2021 तय की गई कि अगर समाज का कोई व्यक्ति संस्था चुनाव में भाग लेना चाहता है तो उसे 10 अगस्त तक संस्था में आजीवन सदस्यता लेनी होगी,
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष गजानन्द सैनी, संस्था महामंत्री डॉ विनोद कुमार सैनी, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सैनी, पूर्व अध्यक्ष दुर्गाराम सैनी, मनीराम सांखला ,
मुरली मनोहर चोबदार, पूर्णमल सैनी, मूलचन्द सैनी पूर्व एक्सईएन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सैनी , अटल बिहारी , गजेंद्र खडोलिया सुभाष चोबदार, सहित अनेक समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ