अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वे स्थापना दिवस पर छात्रो ने वॄक्षारोपण किया । नगर मंत्री यश मिश्रा ने प्रकॄति संरक्षण एवं राष्ट्रहित के लिए कार्य करने के लिए युवाओं प्रेरित किया एवं बताया की एबीविपी विश्व का सबसे बडा छात्र संगठन है जो छात्रों का विकास एवं राष्ट्र की सेवा का कार्य करता है। एबीविपी पोदार कोलेज के पुर्व छात्रनेता शुभम शर्मा ने एबीविपी की विचारधारा के बारे मे कार्यकर्ताओ को बताया एवं राष्ट्र हित के कार्यो के लिए उत्साहवर्धन किया । जिला कार्यालय प्रभारी विशाल सोलंकी, सह नगर मंत्री निखिल मारोठीया पुर्व जिला संयोजक ललित भारतीय , गोवर्मेन्ट कोलेज इकाई से धर्मेन्द्र सांखला,अजय बागङी,रोहित बिस्पातिया,पोदार कोलेज इकाई से आशुतोष बील,वरूण जोशी, सुरेंद्र बियाण, रितेश बील, सरदार सैनी एवं अंकित मील, बच्चन बियाण अभय सैनी आदी कार्यकर्ताओ ने वृक्षारोपण कर संगठन को आगे बढाने के विषय मे विचार-विमर्श किया।
0 टिप्पणियाँ