रीको में सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ
मन और तन, दोनों को स्वस्थ रखता है योग : सुण्डा
नवलगढ़ (रिपोर्ट:-राकेश स्वामी)पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से रीको स्थित एसएस सुण्डा पैरेडाइज में सात दिवसीय विशेष योग शिविर का शुभारंभ रविवार को किया गया।इस शिविर का शुभारंभ नवलगढ़ प्रधान तथा प्रधान फोरम झुंझुनूं के अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने किया। इस मौके पर सुण्डा ने कहा कि मन और तन, दोनों को स्वस्थ रखने में योग की बड़ी भूमिका है। सुबह का एक घंटा यदि हम योग को दे देते है। तो पूरे दिन ना केवल फ्रेश महसूस करते है। बल्कि बीमारियों से भी धीरे धीरे दूर होने लगते है। शिविर प्रभारी रायसिंह तोगड़ा ने बताया कि सर्वे संतु निरामया अभियान के क्रम में मोटापा, मधुमेह, बीपी आदि रोगों को दूर करने के लिए योगाभ्यास व प्राणायाम करवाए जाएंगे।
वर्तमान में कोरोना महामारी से हताश मानव को स्वस्थ व सहज जीवन के लिए योग क्रियाओं के माध्यम से ही स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। योग शारीरिक ही नहीं, मानसिक, बौद्धिक, वैचारिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, भौतिक समृद्धि व सुख—शांति का मूल श्रोत है। इस कार्यक्रम में अजमेर डिस्कॉम के एक्सईएन ओमप्रकाश महला, डाइट वाइस प्रिंसीपल सुशीला महला, डॉ. पारूल महला, अशोक मीणा, सुरत सिंह सुण्डा, गौरवी सुण्डा, आरवी सुण्डा, विहान सुण्डा, गौरव सुण्डा आदि मौजूद थे। डॉ. पारूल महला ने स्वस्थ जीवन के लिए खन—पान के साथ योग से दिन की शुरूआत करने का आह्वान किया। शिविर में मोटापा कम करने से संबंधित योग करवाए जाएंगे व प्रतिदिन मोटापा कम होने की जांच की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ