नवलगढ़ मे सोमवार को महंगाई के विरोध मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश मे हर वर्ग के लोग परेशान है,युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।महंगाई चरम पर हैं पेट्रोल, डीजल,घरेलु गैस की लगातार कीमतें बढ रही हैं आम आदमी का जीना मुहाल हो गया।केन्द्र की भाजपा सरकार ने पूरी हठधर्मिता अपना रखी है वह तानाशाही तरीके से शासन कर रही हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आमजन के साथ खडी है मंहगाई के विरोध मे भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया।इस अवसर पर झुंझुनूं जिलाप्रभारी फूलसिंह ओला,पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुण्डा,नगरपालिका चैयरमेन शोयब खत्री,उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया,युवा कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद लोकेश जांगिड़,अनु महर्षि,कांग्रेस सेवादल सचिव अनोखा सैनी,एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष नरेश शर्मा,रफीक लंगा,पार्षद विजय पंवार, राकेश दायमा,शहजाद जिन्दरान,इमरान बिसायती, मनोनीत पार्षद कन्हैयालाल चावला,ओमी पण्डित, लतीफ चनेजा,भूपेश पारीक,पंकज,रवि जांगिड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ