Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवनिर्वाचित उपप्रधान ने निकाला विजय जुलूस Nawalgarh news


चिराना नवलगढ उपखण्ड के पंचायती राज चुनाव के में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे विजय प्रत्याशीयो ने अपने दल का नेता चुन लिया है नवलगढ के प्रधान दिनेश सुंडा व उपप्रधान वार्ड नं 12 से निर्वाचित इंजि. ललिता जोया को चुना गया है। नवनिर्वाचित कांग्रेस के उप प्रधान ललिता जोया को बनाने पर सभी कार्यकर्ताओं मे खुशी कि लहर हैं पार्टी की जीत के उपलक्ष्य मे विजयी जुलुस निकाला गया। डीजे पर विजयी जुलुस  देवीपुरा, गोल्याणा, बागोरिया की ढाणी, चिराना, पहाडिला में मुख्य मार्गो से होते हुए निकाला गया जहां जगह जगह पर उप प्रधान ललिता जोया का पुष्ष वर्षा व माल्यार्पण कर स्वागत किया बागोरिया की ढाणी व पहाडिला  में राज किशोर सैनी,सुरेन्द्र सैनी नरेन्द्र सैनी राजू सैनी,महेश सैनी बाबूलाल सैनी, विकाश सैनी पहाडिला सरपंच सरिता देवी  आदि कार्यकरता मौजूद थे,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ