सीकर, 11 दिसम्बर ! राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने राजनीतिक कौशल और कुशल नेतृत्व के बल पर अपने निर्वाचन क्षेत्र की दोनों पंचायत समितियों में प्रधान पद पर कांग्रेस का विजय पताका फहराया हैं. खबरों के मुताबिक सबसे रोमांचक मुकाबला लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान पद के लिए हुआ, जिसमें आधी रात बाद कांग्रेस के मदन सेवदा की राजनीतिक किस्मत जागी और वे लाटरी के जरिए प्रधान निर्वाचित हो गए. बता दें कि नेछवा और लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है लेकिन डोटासरा ने अपने राजनीतिक कौशल का ऐसा कमाल दिखाया कि देखते ही देखते सियासी समीकरण बदल गए और दोनों ही पंचायत समितियों के प्रधान चुनाव में भाजपा को भारी निराशा का सामना करना पड़ा. वह जीती हुई बाजी हार गई. नेछवा में कांग्रेस ने जहां एक निर्दलीय के सहारे प्रधान का पद हासिल किया है वहीं लक्ष्मणगढ़ में इस पद के लिए फैसला भारी कशमकश के बीच अंततः लॉटरी से हुआ है. इससे पहले गुरुवार शाम लक्ष्मणगढ़ प्रधान चुनाव के मतों की गिनती शुरू होने से ठीक पूर्व बड़ा राजनीतिक पेंच आ गया और भाजपा के एक निर्वाचित सदस्य के मत को दो से अधिक संतान होने के कारण गिनती करने से रोक दिया गया जबकि एक निर्दलीय सदस्य ने कांग्रेस के हक में मतदान किया परिणाम स्वरूप 25 सदस्यीय पंचायत समिति में दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों को 12 - 12 मत मिले, जिसपर रिटर्निग अधिकारी ने लाटरी निकाल कर अपना फैसला सुनाया. इसमें कांग्रेस के मदन सिंह सेवदा की किस्मत जागी और वह प्रधान चुन लिए गए, हालांकि यह फ़ैसला प्रधान चुनाव के तय समय से करीब 10 घंटे बाद आधी रात को काफी जद्दोजहद के पश्चात सामने आया.
0 टिप्पणियाँ