पबाना ग्राम पंचायत के मुख्य चौक में सर्वजल केन्द्र की स्थापना की गई ,सर्वजल केंद्र का उद्घाटन करते हुए सरपंच विजेंद्र सिंह डोटासरा ने कहा कि गांव वालों को रियायती दर पर स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है, और इसी आधार पर 25 लाख रुपए की स्वीकृति स्टैन्डर्ड चार्टेड बैंक, पिरामल सर्वजल, इनेबल हेल्थ सोसायटी द्वारा करवाई गई है, जिसके द्वारा पीने के फिल्टर पानी के साथ साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग व सूखे बोरवेल रिचार्ज पर काम होगा l
पिरामल सर्वजल से राजस्थान टेरेटरी मैनेजर श्री तरूण शर्मा ने प्रोजेक्ट की जानकारी ग्रामवासियो को विस्तार रुप से दी, एवं बताया कि ग्रामवासियो द्वारा प्लान्ट संचालन के लिए एक 11 सदस्यों कमेठी बनाई गई जिसमे 50 प्रतिशत महिलाओ की भागीदारी रखी गई हैं, सरपंच बिजेंद्र सिंह डोटासरा ने भूमि दानदाता स्व फुलाराम की पुत्र वधू उषा देवी का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ,आज इस अवसर पर इंजीनियर जोर मल ओमप्रकाश डोटासरा पन्ने खां विजेंद्र डांगी शिशुपाल सिंह प्यारेलाल चाहर नोरंग लाल सेन यासीन खां विजय सिंह मुहाल माणकचंद गिरधारी सिंह बनवारी लाल गोकल चंद विजेंद्र राहुल चाहर शंकरलाल पवन शर्मा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे संचालन नरेंद्र चाहर ने किया l
0 टिप्पणियाँ