नवलगढ़ 22 जून बदराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति का धरना आज 22 वे रोज वरिष्ठ अधिवक्ता विधाधर जाखड़ और वकीलों के समर्थन से धरना प्रारंभ हुआ। विधाधर जाखड़ ने कहा की इस ट्रस्ट को बेचा नही जा सकता, ना ही इसके उद्देश्य को बदला जा सकता है।इस बदराना जोहड़ प्रकरण में विधायक की भूमिका बहुत ही संदिग्ध है। जाखड़ ने कहा कि 14 जून को नगरपालिका मैं ट्रस्टी ने जो कहा वो कानूनी रूप से अप्रासंगिक है ।अमरसिंह शेखावत ने कहा की बदराना जोहड़ हड़पने के मंसूबे कभी कामयाब नही होगे। जनता के आगे प्रशासन को झुकना पड़ेगा। युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसिंह मांठ ने कहा की बदराना जोहड़ नवलगढ़ की शान है। इसको कभी मिटने नही देंगे। किसानों और पशुपालकों के चूल्हे जलाने का काम बदराना पशु मेला करता आयाहै। डॉ सुमन कुलहरी ने कहा की गावो में जाकर लोगो को इस मामले से अवगत कराया जाएगा। राजेश कटेवा ने कानूनी लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। श्रीराम डूडी ने नवलगढ़ को भूमाफिया का अड्डा बताया। समिति संयोजक प्रताप पूनिया ने समस्त वकीलों और युवा मोर्चा को समर्थन देने पर साधुवाद दिया। इस दौरान अधिवक्ता शिशुपाल कुलहरी, कृष्ण गुर्जर, राकेश गुर्जर,सुरेंद्र भर्रा,सुरेश सैनी नोटरी,महवीर खीचड़,विकास धीवा ,संजय जाखड़,अनिल डूडी,सरवन डूडी,मदन जी पीटीआई, राजेश गोदारा, अंकित ,राकेश गोदारा, नेमीचंद मिठारवाल,कार्तिक, अनिल नायक,अनिल मातवा,महेंद्र बगड़िया, संजय खीचड़, अजय मुंड,जयराम,मनोज सोनी,कर्षांगोपाल जोशी,सीताराम बिरोलिया,प्रकाश महान, हरिसिंह सोलंकी, नारायण सैनी,रामवतार मुरारका, किशोर निठारवाल,केसर सैनी, के डी यादव मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ