नवलगढ़ चौपदारों की ढाणी स्थित ज्ञान प्रकाश जी सैनी के सौजन्य से आज सैनी आवास पर गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा आज पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया ,जिसमें सैकड़ों आहुतियां देकर सब की सद्बुद्धि सब के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई ।
इस अवसर पर यज्ञ के आचार्य गायत्री परिवार नवलगढ़ के ब्लाक प्रमुख प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने कहा कि गायत्री मंत्र हमें सद्बुद्धि सिखाता है, हमें पुरुषार्थ करने पर बल देता है, उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का आधार और मेरुदंड गायत्री ,गौ, गंगा और गीता है इनको अपनाने से मनुष्य अपने भाग्य को बदल सकता है ,गायत्री मंत्र हमें जीवन जीने की राह बताता है, पुरुषार्थ करना सिखाता है ।
इस अवसर पर सह आचार्य व्याख्याता राजेश कुमार सैनी ने यज्ञ और गायत्री पर प्रकाश डाला और मैं नशे और दुर्व्यसन से होने वाली हानियों से सावधान करते हुए उन्हें छोड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अच्छे कार्य करने का संकल्प भी लिया ,बच्चों में शिक्षा देने ,घर परिवार में सुसंस्कार वातावरण पैदा करने, भारतीय संस्कृति के अनुसार जन्म दिवस में विवाह उत्सव मनाने गायत्री जप साधना करने का भी संकल्प लिया वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का भी परिजनों ने संकल्प लिया।
पंडित महेंद्र कुमार शर्मा शास्त्री ने देव पूजन करवाया इस अवसर पर राधेश्याम सैनी ,ज्ञान प्रकाश हलवाई सांवरमल, दुर्गा प्रसाद जामू लाल जी अध्यापक, राजेंद्र शर्मा महेंद्र शर्मा राकेश कुमार सैनी राजेश कुमार सैनी रमेश कुमार प्रमोद कुमार सिंबू दयाल संदीप कुमार दयाशंकर अरुण ,दीपमाला शर्मा अनीता मंजू देवी उषा देवी संगीता देवी सरिता देवी सुनीता देवी सहित सैकड़ों परिजनों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ