Breaking News

6/recent/ticker-posts

जनसंघ के संस्थापक सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व सुन्दर सिंह भण्डारी की पुण्यतिथि Nawalgarh news

नवलगढ़
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज जनसंघ के संस्थापक सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व सुन्दर सिंह भण्डारी की पुण्यतिथि बूथ संख्या 55 पर मनाई कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मण्डल उपाध्यक्ष रामचन्द्र सैनी ने बताया कि आज इस अवसर पर सभी बूथ कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित साथ ही केन्द्र सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों को लेकर सम्पर्क अभियान चलाकर पत्रकों का वितरण बूथ पर किया गया जिनके अंतर्गत किस प्रकार सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओ द्वारा आमजन को लाभ दे रही है यह बताया गया । इस अवसर मण्डल संयोजक शब्दप्रकाश बियाण सुन्दर सिंह भंडारी का जीवन परिचय कार्यकर्ताओं को बताया, मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने कहा वे एक देव दुर्लभ कार्यकर्ता थे हमेशा सादगी के साथ कार्यकर्ताओं से सतत संवाद, स्पष्ठवादिता और मितव्ययता उनके प्रमुख गुण थे आज भी देशभर के हजारों कार्यकर्ता जिनको भंडारी जी का सानिध्य मिला उनके संस्मरण बताते है तो बहुत सारी बात आश्चर्यजनक लगती है लेकिन वो एक कुशल संगठन के शिल्पकार थे जिनके कारण आज यह भाजपा रूपी विशाल वटवृक्ष हम देख पा रहे है । बूथ संख्या 55 में आयोजित श्रद्धांजलि व पत्रक वितरण कार्यक्रम में मण्डल उपाध्यक्ष महेन्द्र भुदेका, शक्तिकेन्द्र संयोजक शायर असवाल, बूथ अध्यक्ष हेमन्त जांगिड़, युवा कार्यकर्ता सज्जन नारनोलिया, अगम बियाण, अजय नायक, नरोत्तम सैनी, शशिकांत बील, दिनेश चेजारा, सुरेन्द्र सैनी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ