नवलगढ़ 22 जून कोलसिया गांव के सर्राफा व्यापारी पर कार सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया तथा पिस्तौल दिखाकर लूट करने की कोशिश की है। जिसके सबंध में पीड़ित ने नवलगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार रणजीत सिंह पुत्र गजेंद्र सोनी निवासी कोलसिया ने रिपोर्ट दी है कि उसकी नवलगढ़ में सर्राफा व्यापार की दुकान है। जिसमें वह अपने गांव कोलसिया से रोज आना जाना करता है। बुधवार सुबह वह अपने गांव से अपनी कार में स्टाफ सदस्य अमरचंद जांगिड़, विराट, उदयसिंह व पूनमचंद के साथ नवलगढ़ दुकान पर जा रहा था। तभी पीछे स्व आई दूसरी कार ने इनकी कार को टक्कर मार दी तथा कार के आगे लगा दी। जिसमें चार युवक सवार थे उनके पास पिस्तौल,सरिया, रोड पाइप व मिर्ची पाउडर था। उसके बाद उन बदमाशों ने इन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया तथा इनकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी। मारपीट के दौरान अमरचंद के कई जगह चोटें आई। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।
0 टिप्पणियाँ