नवलगढ़ 25 मई प्रयागराज- बीकानेर ट्रैन का शुभारंभ विधिवत रूप से हुआ जिसके नाते सांसद नरेन्द्र कुमार व जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया चिड़ावा से ट्रेन का सफर करते हुए नवलगढ़ स्टेशन पहुँचे जँहा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा यह तो कुछ सौगाते है आने वाले समय झुंझुनूं जिले को ट्रेन सुविधा के नाते अन्य कई सौगाते केन्द्र द्वारा दी जाएगी और इसे लेकर हम कटिबद्ध रूप से प्रयासरत है कि रेल सुविधा का लाभ अधिक से अधिक जिलेवासियों को मिल पाए साथ ही उन्होंने कहा हम कांग्रेस की तरह दिखावा नही करते अपितु धरातल पर रह कर काम करने में विश्वास रखते है । जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया ने सांसद का धन्यवाद देते हुए कहा इनके अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि आज लगातार झुंझुनूं जिला विकास कार्यो में नये आयाम स्थापित कर रहा है । स्वागतकर्ताओ में भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, किसान मो पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, किसान मो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमन कुल्हरी,ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजेन्द्र सुंडा, किसान मो पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फूलचंद सैनी, जिलापरिषद सदस्य बीरबल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य सुभाष लाम्बा, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, सरपंच राजेंद्र सैनी, सरपंच रघुवीर सिंह,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन जुगलकिशोर सैनी, पार्षद जयंती बील, पार्षद हितेश थोरी, केशरदेव यादव, मनीराम सैनी, सुनील सामरा, धर्मेंद्र गढ़वाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

0 टिप्पणियाँ