मोहनवाड़ी में बिजली की समस्या को लेकर Aen को सोपा ज्ञापन
बार बार बिजली से परेशान ग्रामीणों ने खिरोड़ पॉवर हाउस जोड़ने का किया आग्रह
नवलगढ़ 26 मई कस्बे के मोहनवाड़ी ग्राम में विद्युत लाइन आए दिन खराब रहती है, मोहनवाड़ी ग्राम वासियों ने बार बार सभी अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है, आए दिन की बिजली की समस्या से परेशान होकर ग्राम वासियों ने है इस समस्या को लेकर निगम के Aen को दिया ज्ञापन, उनका कहना है कि पिछले चार दिन से लाईट नही थी तो ग्रामीण लोगो ने बसावा पॉवर हाउस में 4 घंटे दिया धरना, तब Aen मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी और उचित कारवाही करने का आश्वासन दिया, मोहनवाड़ी के लोगों का कहना है यहां बिजली नहीं रहती है फसलो में भी टाइम से पानी नही मिलता है जिससे हमारी फसल का नुकसान हो जाता है उन का कहना की इसी टाइम बच्चों की परीक्षा चल रही है वह भी अपनी परीक्षा की तैयारी नही कर पा रहे है उनका कहना है कि बिजली की समस्या आए दिन बनी रहती है, आज बसावा पावर हाउस में ग्रामीण इकट्ठे हुए Aen को ज्ञापन दिया उनका कहना है कि हमारी लाइन को खिरोड़ पावर हाउस से जोड़ दिया जाए तो इस समस्या का समाधान हो सकता है जिससे हमारी यह बिजली की समस्या को दूर हो सकती हैं
विद्युत निगम के Aen ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है जल्दी आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा

0 टिप्पणियाँ