आज नवलगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओ ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस पर किसान सम्मेलन के रूप में वर्मा गेस्ट हाउस में मनाया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राष्ट्र को समर्पित किये जाने पर प्रधानमंत्री को सभी कार्यकर्ताओ ने सीधा प्रसारण देखा | मंडल महामंत्री विजय सोती ने बताया इस अवसर मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया रहे, अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने की , विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम प्रभारी जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, किसान मो जिलाध्यक्ष मोहनलाल सैनी, बसावा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशन गुर्जर, कारी ग्रामीण राजेंद्र करणावत, डुमरा मंडल महामंत्री सुनील गोरा व चैलासी मंडल अध्यक्ष प्रकाशचंद्र सैनी रहे | सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओ ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की | कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए किसान मो जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल ने कहा आज जो एक न्य भारत हम सभी देख रहे है उसमे बड़ी भूमिका स्व अटल बिहारी वाजपेयी की रही है और हमे आवश्यकता है हम उनके बताये मार्ग पर चल पाए |
जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा आज भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को गर्व जो रास्ता वो सुशासन का दिखाकर गए आज केंद्र सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री उसी मार्ग पर कार्य क्र रहे है क्यूंकि भाजपा का प्रथम लक्ष्य सुशासन है आज जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ की राशि सीधी उनके खातों में हस्तांतरण की है यह सुशासन का ही परिणाम है , आज पूरा देश देख रहा जो इस बिल का विरोध क्र रहे है ये वही लोग है जिन्होंने धारा 370 , राममंदिर , तीन तलाक जैसे गंभीर विषयो का भी विरोध किया है , आज भारत का किसान जागरूक हो चूका है वह इनके बहकावे में नहीं आने वाले साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया की किसानो के बीच जाकर बिल के फायदे बताये | कार्यक्रम प्रभारी जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया की हमे अटल बिहारी वाजपेयी को आदर्श मानकर उनके सिधान्तो से सीख लेकर कितना भी कठिन समय हो हमे डटकर मुकाबला करना चाहिए साथ ही कुछ देशविरोधी ताकते जो देश को तोड़ने का काम कर रही है उन्हें हम सभी मिलकर मिलकर मुंह तोड़ जवाब देंवे | मंच का संचालन डा विकास सैनी ने किया, इस अवसर पर मोदी सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे सीधे लाभ के पोस्टर का विमोचन जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया द्वारा किया गया । किसान सम्मेलन में जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा , जिला परिषद सदस्य सावित्री देवी, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी, पंचायत समिति सदस्य सुभाष लाम्बा,पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, युवा नेता राजेश कटेवा, मंडल महामंत्री त्रिलोकचंद्र सोनी, मंडल महामंत्री जयप्रकाश सैनी, उपाध्यक्ष तरुण मिंतर, उपाध्यक्ष श्याम सिंह तंवर , पितराम एचेरा, किसान मो प्रदेश का का सदस्य फूलचंद सैनी, युवा मो जिला मंत्री सुनील समरा, युवा मो अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, सुरेश कुमार टेलर, रामनिवास सिंह सोटवारा, जूथाराम पचार, पूर्व सरपंच राधेश्याम सैनी, मुकेश कुमार , विजय सिंह, योगेश कुमार, गौरव शर्मा,राकेश कुमार स्वामी, आईटी सैल विमल कुमावत,राजकुमार जांगिड़, दुर्गादत्त डिडवानिया, नगेन्द्र सिंह राठौड़ , महेंद्र सिंह, बाबूखान डूंडलोद, रणवीर सिंह, रूपाराम सैनी, सुभाषचंद्र ढिगाल, किशोर निठारवाल, उम्मीद सिंह, कमल किशोर शर्मा, विशाल पंडित, नंदलाल सैनी, होशियार सिंह कटेवा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
0 टिप्पणियाँ