Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ़ ज़िला झुंझुनू के असलम खोकर बने अध्यक्ष aslam khokhar ko mili jimedari

नियुक्ति..
नवलगढ़ ज़िला झुंझुनू के असलम खोकर अध्यक्ष बने ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की राजस्थान इकाई में ज़िला झुंझुनू के नौजवान और सरगर्म साथी,हज और उमराह के कामों से जुड़े असलम खोकर को ज़िला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है ।

आपकी नियुक्ति मध्यप्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी के प्रवक्ता मोहम्मद ज़ुबैर शेख बड़वानी की अनुशंसा और सोसायटी की राजस्थान यूनिट के प्रभारी हाजी ज़ाहिद खान पठान,नीमच की अनुशंसा पर की गई है ।

नव-नियुक्त झुंझुनू ज़िला अध्यक्ष असलम खोकर को ज़िला कार्यकारिणी के गठन के अधिकार भी सौंपे गए है ।

इस नियुक्ति पर उन्हें ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी और सभी राज्य इकाइयों ने मुबारकबाद दी है ।

मुकीत खान
चैयरमेन- ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ