सीकर/शाहजहांपुर। किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अमराराम व स्वराज इंडिया के संयोजक योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में शाहजहांपुर में चल रहे किसान महापंचायत में जनवादी महिला समिति की प्रदेश संयुक्त सचिव व पूर्व जिला पार्षद रेखा जांगिड़ ने कहा कि भयंकर सर्दी में लाखों किसान सिंघु, टिकरी,शाहजहांपुर व अन्य स्थानों पर सड़कों पर डेरा डाले हुए हैं।
मोदी सरकार ने किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पानी की बौछार,आंसू गैस के गोले दागने सहित अन्य दमनकारी नीतियों से किसानों को रोकने का प्रयास किया है किंतु किसान लगातार दिल्ली कूच कर रहे है।
यह आंदोलन अब देश के आम किसानों का आंदोलन बन गया है और तीनों कृषि कानूनों व बीजली संशोधन विधेयक को रद्द करने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
आज सीकर से किसान नेता रामचन्द्र सुंडा,पुर्व अधिक्षण अभियंता बृजेन्द्रसिंह मील,मोहन फौजी,कमला चौधरी के नेतृत्व में मांडोता,घिरणिया,कूदन, पलथाना,थोरासी से सैंकड़ों लोगों ने शाहजहांपुर किसान महापंचायत में भाग लिया।
आज महापड़ाव को किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष हरफूलसिंह बाजिया,छगन चौधरी,एस एफ आई प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ आदि ने संबोधित किया।
0 टिप्पणियाँ