चिराना- चिराना कस्बे के नटराज रेस्टोरेन्ट में एसआरएम ऑर्गेनिक्स कम्पनी द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि नवलगढ उप प्रधान ललिता जोया रही।कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसआरएम ऑर्गेनिक्स कम्पनी के मैनेजर धर्मपाल विश्नोई व कंपनी के डायरेक्टर मयूर जैन ने बताया कि जैविक खेती कि जानकारी के साथ हमारी कम्पनी के अधीन जो जैविक प्रोडक्ट आते उनसे जमीन जो कि अपनी जैविक गुणवता खो चुकी हो इनकी गुणवता बढा कर पैदावार बढाने मे मददगार होते है।
यह कार्यक्रम कारोरिया बीज भंडार की तरफ से करवाया गया इस मौके पर रामकरण सैनी नाथू सिंह शेखावत विनोद पारीक एडवोकेट बजरंग लाल सैनी,नरेन्द्र सैनी मस्ताराम सैनी बाबूलाल सैनी वेद प्रकाश अरविंद कुमार जगदीश पकाला विनोद पंच रामनिवास सैनी शुभम सैनी विनोद सैनी भागीरथ मल सैनी प्रेम सैनी आदि लोग मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ