नवलगढ़,
भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मुकेश दाधीच आज नवलगढ़ पहुंचे और किसानो व व्यापारियों से मुलाकात की साथ ही जिस प्रकार से नए कृषि विधेयक को लेकर बात की और सारा विषय समझाया की किस प्रकार अपने फायदे के लिए कांग्रेस किसानो को भ्रमित करने का काम कर रही चाहे MSP के नाम पर हो या जिस ठेकेदारी प्रथा को कांग्रेस ने अपनाया और किसानो की फसल का उचित लाभ किसान को नहीं मिल पाया अब इस विधेयक से किसान उस प्रथा से मुक्त हो गया है और कांग्रेस को इस बात से पीड़ा हो रही है की अब किसान को सीधा लाभ मिलेगा तो वो किसान का मुखौटा पहनकर विरोध जताने का काम कर रही है | पुरे प्रदेश की जनता जानती है किस प्रकार से पूरे राजस्थान प्रदेश में आम जनता , युवा,महिला , किसान त्रस्त है सरकार इस तरह के आंदोलन से मात्र आमजनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है | इस मौके पर व्यापारियों ने GST संबंधी सरलीकरण के भी सुझाव दिए जिस पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने केंद्र तक पहुँचाने का आस्वाशन दिया | इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री ख्यालीराम गुर्जर, किसान मो अध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, किसान मो प्रदेश का का सदस्य फूलचंद सैनी, मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी, महामंत्री विजय सोती, मंडल उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद सोनी, स्कल्प सिद्धि संयोजक धर्मेंद्र गढ़वाल, रणवीर गुर्जर , सहित किसान व व्यापारी उपस्थित रहे |
0 टिप्पणियाँ