संत निरंकारी मंडल शाखा नवलगढ़ द्वारा एक *सफाई अभियान* चलाया गया जिसमें मंडल के सेवादारों एवं अन्य सक्रिय महात्माओं ने *खटीकान प्याऊ स्थित खटीकान बगीची एवं पी. एस. दायमा मैरिज हॉल* परिसर में प्रातः 7:30 बजे से 10 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान की।
सेवादल इंचार्ज तनसुख कुमावत के निर्देशानुसार सुरेश कुमार रवि चावला राहुल चौहान विकास कुमार नन्दलाल नायक महेश कुमार नायक विश्वनाथ नायक महावीर प्रसाद चावला प्रिया चौहान प्रिंशी चावला नेहा चावला कंचन चावला ने एवं *तनुज बागड़ी आरोही भुमिका आदि बाल सेवादारों* ने अपनी सेवाएं प्रदान की *मुखी नरोत्तम चौहान निदेशक ज्योति बाल विद्यापीठ मा वि नवलगढ़ ने सभी सेवादारो का आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ