Breaking News

6/recent/ticker-posts

खाटूश्यामजी में जबरदस्त हंगामा, पालिकाध्यक्ष व ईओ का घेराव khatushyamji

खाटूश्यामजी (सीकर) खाटूश्यामजी नगर पालिका की बैठक जबरदस्त हंगामे के बीच जारी है। साफ- सफाई, टूटी नालियां, अस्थाई कर्मचारी नियुक्ति, पट्टे जैसे मुद्दों को लेकर वार्ड पार्षदों ने आरोपों के साथ पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया और ईओ कमलेश कुमार मीना को जमकर घेर रखा है। पार्षदों का कहना है कि मानसून पूरा बीतने पर भी पालिका कस्बे की नालियों को दुरुस्त नहीं करवा पाई। वार्डों के विकास में भी भेदभाव किया गया। डेढ करोड़ रुपए के बजट से पूरे कस्बे में समान विकास की गंगा बहनी चाहिए थी। लेकिन, बरसात का गंदा पानी बहता रहा। सभी पार्षदों ने एक स्वर में पिछली बैठक के लिए गए प्रस्ताव कार्यों को पूरा करने की मांग भी बुलंद की। वार्ड में विकास कार्य पार्षद से वार्ता कर करने और पालिका में नियुक्ति में स्थानीय उम्मीदवारों को वरीयता देने की मांग भी बुलंद आवाज से उठी। हंगामे व आरोप- प्रत्यारोप के बीच जारी बैठक में उपचेयरमैन पूरणमल हरनाथका, पार्षद गीता देवी,   राजेंद्र माटोलिया, प्रताप सिंह चौहान, पुरुषोत्तम कुमावत, ममता देवी, मुकेश गढ़वाल, राजवीर सिंह, प्रेमनारायण, अनोखी देवी, रवि स्वामी, ललिता सोनी, श्याम सुंदर पुनिया, नरेंद्र मीणा, दामोदर प्रसाद वर्मा, अनिल शर्मा, सुरेश खोखर, शौकत अली, सोनिया शर्मा, सागरमल जिजंवाडिया, ईश्वरलाल मुंडोतिया सहित एसआई वीरेंद्र सिंह, कनिष्ठ लिपिक विजयपाल, राजेन्द्र वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधी व अधिकारी मौजूद हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ