नवलगढ़ में आज शहीद भगत सिंह पार्क में क्रांतिकारी शहीद - ए आजम भगत सिंह की जयंती पर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और पार्क में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर नवलगढ़ महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुभिता सीगड़ , शिक्षा विद उम्मेद सिंह महला डुमरा, डॉ जेपी कड़वासरा, जुबेर खोकर, पुस्पेंदर कड़वासरा, मस्तकिफ लंगा, आशीष सीगड़ आदि मौजूद रहे।*
0 टिप्पणियाँ