नवलगढ़
आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में एक कार्यक्रम में कच्ची बस्ती में रहने वाले लुहार परिवारों को सौर उर्जा की लाइट वितरण गई इस अवसर लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के जिला प्रमुख विशाल पंडित उन परिवारों की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी
इस कार्यक्रम अतिथि के तौर महेश मिश्रा रामकुमार सिंह राठौड़ सीताराम घोडेला मनोज चोटिया प्रो डी पी शर्मा दिनानाथ रूंथला दीनदयाल शर्मा चद्र प्रकाश पारासर हेमेंद्र एवं लुहार परिवारों के महिला पुरुष उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ