7 दिन से घेर का मंदिर में निरंतर जारी साफ सफाई का कार्य जिसमें आज छतरियों कि सफाई की ओर धोया गया आज इस जगह कार्य समापन था*आज बुधवार के उपलक्ष में मंदिर में स्थित द्वार गणेश जी के ट्रस्ट के पंडित गोपाल रूपदास्का की ओर से सिंदूर लगाकर आरती की प्रसाद वितरण किया
इस मौके पर संरक्षक विकाश सैनी तहसील प्रभारी विशाल पंडित अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया उप प्रभारी मुकेश शर्मा कार्यालय प्रभारी दीपक चेजारा अनुज शर्मा पंकज चेजारा आदि ने साफ सफाई की


0 टिप्पणियाँ