बिसायती युथ ब्रिगेड. सीकर द्वारा रोटी बैंक की स्थापना सोमवार दिनांक 13, 07, 20, को चालू कर दिया है आप सब के सहयोग से और हमारी टीम की महनत से आज गरीब जरुरत मंदो के लिए रोटी बैंक चालू कर दिया है जैसे आप सब को पत्ता है बिसायती युथ ब्रिगेड.ने लॉकडाउन मे जनता राशन दुकान चलाकर सेवा की है अब से बिसायती युथ ब्रिगेड.सीकर रोटी बैंक के माध्यम से जरूरत मंद को भर पेट रोटी खिलाने का प्रयास किया जाएगा.*इसमें मौजूद *बिसायती युथ ब्रिगेड.सीकर**अध्यक्ष शाहरुख़* बिसायतीइम्तियाज़ बिसायती इरफ़ान मंसूरी शहज़ाद जाहिद रियाज़ नासिर फ़ारूक़ शाहरुख़.. आदि मौजूद रहे*

0 टिप्पणियाँ